BY: रवि भूतड़ा
बालोद: प्रशासन द्वारा बालोद जिला में लॉक डाउन लगा दिया गया ताकि लोग घर पर रहे एवं संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके एवं इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच कर उनका उपचार किया जा सके। पर सरकार लॉकडाउन लगाने में तो सफल रही। पर उसके उद्देश्य को पूरा करने में नही। पिछले 3-4 दिनों से जिले के सबसे बड़े नगरपालिका दल्लीराजहरा के दोनों जांच सेंटर में एंटीजन किट की कमी होनी की बात कही जा रही है। जिस कारणवश लोगो का जांच नही हो पा रहा है। चिखलाकसा एवं माइंस ऑफ़िस के पास स्थित दोनों ही सेंटर में एंटीजन किट की पूर्ति नही हो पा रही है। जिसे लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। और जांच ना होने के कारण स्वास्थ्य और बिगड़ने के डर बना हुआ है। आरटीपीसीआर द्वारा किये जा रहे जांच के रिपोर्ट भी 6 से 7 दिनों में आ रही है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए।