BY: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महावीर आईटीआई में अब महावीर कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया है। जहां पर 70 बेड का अस्पताल होगा। जिसमें ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध होंगे। शनिवार को विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर सेंटर प्रारंभ किया गया। जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, सीएमएचओ बालोद डॉ. जेपी मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिशिर सोनी ने महावीर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।
गौरतलब हो कि जिले के प्रभारी व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आह्वान किया था, कि बालोद में भी कोविड सेंटर खोले जाए। इस बैठक में डॉ. प्रदीप जैन, मोहन भाई पटेल, ताराचंद सांखला भी उपस्थित थे। उन्होंने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए 5 दिन के भीतर ही 70 बेड का कोविड सेंटर प्रारंभ किया। महावीर आईटीआई प्रबंधक दुर्ग निवासी राजेश बाफना ने सहर्ष अनुमति से ये भवन प्रदान किया। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी इस सेंटर में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग की बात रखी।

नगरपालिका कर्मचारी भी स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जैन श्री संघ बालोद अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन, माहेश्वरी समाज के स्वरूप राठी, मोहन भाई पटेल, सुनील रतनबोहरा, राहुल गोलेछा, परमेश्वर राठी एवं शम्भू साहू सहित विभिन्न सामाजिक बंधुओं के योगदान से यह महावीर कोविड सेंटर प्रारंभ किया गया है। जहां पर कोविड मरीजों को दोनों टाइम का भोजन-नाश्ता, 2 समय काढा, हल्दी दूध व गर्म पीने का पानी हमेशा उपलब्ध रहेगा। साथ ही मनोरंजन के साधन में संगीत व कैरम की व्यवस्था भी की गई हैं।

आपको बता दे कि बालोद तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा के प्रयासों से यह कोविड सेंटर प्रारंभ हुआ हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद तेजी से मरीजों संख्या बढ़ रही है। जिसके बाद बेड की आवश्यकता महसूस की जा रही है। श्रीमति वर्मा ने बालोद के दानदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि एक ही आवाज में सभी तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं। जो कि बहुत ही सराहनीय है। जिला कलेक्टर के सहमति के बाद तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा ने डॉ. प्रदीप जैन से चर्चा की व सहयोग की अपील की थी। वर्तमान में ऑक्सीजन बहुत जरूरी है। इस वजह से यहां ऑक्सीजन कनसेंन्ट्रेटर मशीन भी लगाई जा रही है। यह मशीन लोगों को ऑक्सीजन देने का काम करेगी। बालोद शहर में लगातार बढ़ते कोविड-19 की संख्या को देखते हुए। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रशासन भी लगातार सहयोग की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिला अस्पताल के 8 लोगों की टीम इस महावीर कोविड सेंटर में 24 घंटे सेवारत रहेंगे। तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा ने बताया कि इस महावीर आईटीआई में कोविड सेंटर के संचालन के लिए बालोद शहर टिंबर एसोसिएशन, जैन समाज के प्रमुख डॉ. प्रदीप जैन ने 50 बेड, बालाजी कैटरर्स ने भोजन की व्यवस्था, हंसमुख टुवानी बालोद ने मेडिकल सामग्री, टुवानी कृषि केंद्र ने 3 स्प्रे मशीन, शाहिद खान ने 4 नग कूलर , आसीन दीवान ने 11 हजार नगद, नारायण डेलीनीड्स द्वारा टाइल्स क्लीनर, गंगा मैया बुक डिपो द्वारा स्टेशनरी सामान, आहूजा कलेक्शन ने 20 बाल्टी व 2टब , संदीप फर्नीचर ने 2 अलमारी व कुर्सी, तापड़िया परिवार द्वारा व्हील चेयर एवं नगर पालिका परिषद पार्षद योगराज भारती द्वारा 2 पंखे और रॉयल प्रॉपर्टी द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया हैं। शहर के प्रतिष्ठित खेतमल श्री श्रीमाल परिवार ने नगद राशि, भारतीय जैन संघटना, जैन युवा शक्ति ने भी नगद राशि की घोषणा की है।ताराचंद सांखला ने भी 15 दिन की भोजन की व्यवस्था की है।
डौंडीलोहारा के प्रतिष्ठित श्री हस्तीमल सांखला, राजेंद्र पारख , धीरेंद्र बाघमार, बाफना परिवार वालों द्वारा 4 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मशीन भी सेंटर को प्रदान किया है।