BY: RAVI BHUTDA
रायपुर/बालोद: महामहिम राज्यपाल सुश्री अनसुइया उइके से राजभवन में भेंट कर कांकेर जिला में प्रशासन द्वारा किये जा रहे मनमानी पूर्ण रवैया से अवगत कराते हुए कांकेर लोस सांसद मोहन मंडावी एवं छग विधानसभा प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने पखांजूर में किये जा रहे तोड़फोड़, भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही, प्रोटोकाल का उल्लंघन आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। उक्त अवसर पर कांकेर जिला भाजपा अध्यक्ष हलधर साहू, प्रीतपाल सिंह, अशीम राय, मोनिका शाहा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, राजकुमार फबयानी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सालिक साहू, आदि मौजूद रहे।