BY: RAVI BHUTDA
बालोद: भूपेश सरकार सोमवार से हरेली त्यौहार के दिन प्रदेश के गौठानों में गोधन न्याय योजना की शुरुआत कर रही है। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत गुरुर ब्लॉक के ग्राम चिरचारी और मिर्रीटोला से गोधन योजना की शुरुआत करेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसी के तहत बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सोमवार से प्रारंभ होने वाले इस योजना की तैयारियों को लेकर रविवार कि सुबह गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पैरी के गौठान पहुंचे है। साथ ही जिले के तमाम गौठानों का निरीक्षण किया है। वहीं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए है। उल्लेखनीय हो कि भूपेश सरकार द्वारा गौठान समितियों के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपया प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जाएगी। जहां गोबर खरीदी के लिए गांव में मुनादी करा दी गई है। कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही पशुपालकों को आर्थिक लाभ मिलेगा पशुधन विचरण और खुली चराई पर भी रोक लगेगा और खरीफ, रबी फसल की सुरक्षा के लिए भी ये सार्थक होगा। वहीं इससे रोजगार के अवसर भी आगे खुलेंगे जहां गोबर खरीदी के कार्य के बाद गौठान समिति को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं स्व.सहायता समूह द्वारा गौठान में संग्रहित गोबर से प्राथमिक रूप से वर्मी कंपोस्ट खाद भी तैयार किया जाएगा।