BY: NAVEEN SHRIVASTAVA
सुकमा: पिछले एक साल में 50 से अधिक नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं। कुछ नक्सलियों की बीमारी और सर्पदंश से भी मौत हुई है। नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर की 50 से अधिक नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है। नक्सलियों 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है। नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर ये जानकारी सार्वजनिक की है।