BY: RAVI BHUTDA
बालोद: सोमवार को भूपेश सरकार प्रदेश भर में “गोधन न्याय योजना” की शुरुआत करने जा रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के लिए मंत्रियों, संसदीय सचिवों और प्राधिकरण के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्हें इन कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त किया हैं। गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को श्री बघेल ने बेमेतरा का प्रभारी नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी सौंपी हैं। श्री निषाद आज बेमेतरा में “गोधन न्याय योजना” की शुरुआत करेंगे।