रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड ने राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं असाइनमेंट पद्धति से संपन्न कराने का निर्णय लिया था जिसके तहत विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के माध्यम से 22 जुलाई से 29 जुलाई तक असाइनमेंट का कार्य वितरण किया जाना था।छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है 22 जुलाई से जिससे विद्यार्थियों को अपने असाइनमेंट जमा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इन बातों को ध्यान में रखते हुए श्री भास्कर दुबे सचिव रायपुर दक्षिण विधानसभा ने राज्य छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के उप सचिव श्री बृजेश वाजपेई जी को ज्ञापन सौंपा विद्यार्थियों के भविष्य एवं लॉकडाउन को देखते हुए श्री बाजपेई जी ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शाम तक यह निर्णय लिया कि विद्यार्थियों को लॉकडाउन में किसी भी परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा करने की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। राज्य ओपन स्कूल के इस निर्णय का श्री भास्कर दुबे एवं युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया। इस ज्ञापन के साथ राज्य ओपन स्कूल द्वारा लिए गए निर्णय की एवं नए नियमों की जानकारी संलग्न है। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित डॉ हुमैर नोशाद, लक्की साहु, अभिषेक कुसवहा, राकेश अवस्थी एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।