By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि राजस्व व कृषि विभाग आपसी समन्वय से गिरदावरी कार्य को गंभीरतापूर्वक करें। श्री महोबे मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रकबे में वास्तविक फसल व उसकी स्थिति की जानकारी के लिए गिरदावरी सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में कृषकों के खेत तक पहुंचकर त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में वर्षा की स्थिति, जलाशयो में जलभराव एवं पेयजल हेतु जल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व निरीक्षक सर्किलवार वर्षा की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्पवर्षा की स्थिति में शासन से जारी दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करें।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश:
कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले में कुल बीमित कृषक एवं बीमित कुल रकबे की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित कृषकों को फसल प्रभावित होने की स्थिति में योजना का लाभ मिले सके इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दिशानिर्देश के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों पर संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों की मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ एके बाजपेयी, एसडीएम गुण्डरदेही भूपेंद्र अग्रवाल, एसडीएम गुरुर अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।