BY: RAVI BHUTDA
बालोद: एक बार फिर रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं। सारे नियम कायदों को ताक में रखकर रेत का काला कारोबार किया जा रहा हैं। वो भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से। बालोद विकासखण्ड के आख़िरी छोर में बसे ग्राम पंचायत मुल्लेगुड़ा अंतर्गत हर्राठेमा रेत खदान में एक बार फिर माफिया सक्रिय हो गए हैं। रात के अंधेरे में रेत का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी हैं। वही जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। भूपेश सरकार की मंशा पर खनिज माफिया और कुछ छुटभैया कांग्रेसी नेता पानी फेरने का काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि हर्राठेमा रेत खदान क्षेत्र से ही कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्या अमृता नेताम भी आती हैं। जो अवैध कार्यों में हस्तक्षेप करने व उसे रोकने के बजाय सहभागिता निभाते हुए अपने ही सरकार की मंशाओं पर पानी फेरने का काम कर रही हैं। ग्रामीणों की माने तो रात के अंधेरे में रेत का खनन कर बाहरी जिलों में रेत भेजी जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता हैं।