BY: RAVI BHUTDA
बालोद: एसडीएम कार्यालय स्त्तिथ आधार सेवा केंद्र में सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कलेक्टर के आदेशों का उनके ही अधीनिस्थ कर्मचारी माखौल उड़ा रह हैं। एसडीएम कार्यालय में स्त्तिथ आधार सेवा केंद्र में सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इतना ही नही यहां बैठे कर्मियों का आमजनों से बर्ताव भी अच्छा नही हैं। ऐसी शिकायते कई आम लोगो की हैं। जो वहां अपना आधार से सम्बंधित कार्य करवाने आते है। आधार सेवा केंद्र में बैठे कर्मियों के द्वारा आमजनों के छोटे से छोटे कार्य करने बार-बार चक्कर लगवाया जा रहा हैं। जिसकी वजह से कई लोग बेवजह चक्करों पर चक्करों लगाए जा रहे हैं।