By: नवीन श्रीवास्तव
- युवा नेता एवं जनता कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अमित ने उठाया सवाल कहा- ढकोसले की राजनीति..
जगदलपुर: जनता कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमित पांडे ने आरोप लगाया है की भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दल सत्ता सुख भोग रही है पर दोनों राजनैतिक दल जनता की जिम्मेवारियों से बचने के लिए देना होगा देना होगा की राजनीति करने लगती हैं किसानों को यूरिया की किल्लत हुई तो लैम्पसों पर जाकर देना देना होगा की राजनीति की और भूल गई वैसे ही कांग्रेस ने मोदी जी के नगरनार क्षेत्र में बेरोजगारों के लिए मार्च निकाला एवं कांग्रेस भी देना होगा देना होगा का ढकोशला कर जिम्मेवारियों से किनारा कर लिया पर जनता हर खाते में पंद्रह लाख एवं बेरोजगारों को रोजगार एवं बरोजगार भत्ता देने वालों के पाखण्ड को पहचान गई है एवं चुनाव में माकूल जवाब देगी मेरा दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को नशीहत है के अपना घोषण पत्र पढ़ें और उसे पूरा करें आप सरकार में बैठे है आपको जनता ने आपने जो वादे किये थे उसे पूरा करने के लिए बिठाया था नाकि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने के लिए बहुत जल्द जनता कांग्रेस भा जा पा एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र लेकर जनता के बिच जायेगी एवं दोनों दलों की अवसरों की राजनीति को जनता के बिच जायेगी.