रायपुर: कोरोना के संक्र मण को बढ़ता देखते हुए प्रदेश भर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हार वर्ग के लोग हिस्सा लेते नजर आ रहें है कोरोना के रोक थाम के लिए गली मोहल्ले में सरकार द्वारा जारी दिशा निदेशों का पालन करने की अपील की जा रही है लगाता संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकारी स्कुल के शिक्षक भी पिछे नहीं हटे है शिक्षकों ने भी अब कोरोना संक्रमण से बचाओं के लिए गरीब बस्तीयों में छात्र छात्राओं एवं पालाको को कोरोना से रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान की शुरुवात कर दि है जिससे गरीब छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी बताये जा रहे है जिससे वे अपने आसपास के अशिक्षत लोगो को भी प्रेरित कर सके मिली जानकारी के अनुसार डॉ. शिप्रा बैग ने फोन पर बताया की शिक्षक PLC सृजन गतिविधि समूह द्वारा बच्चों औऱ पालको को मास्क वितरित किया गया। साथ ही करोना के द्वितीय लॉक डाउन के शुरू होने से पहले उनको करोना के संक्रमण और बचाव के बारे में जागरूक किया गया। घर बैठे पढाई करने हेतु कुछ गतिविधियुक्त प्रश्रोत्तरी शीट बाटे गये।
इसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत शहरी समन्वयक, के दिशा निर्देश पर रीता मंडल, डॉ शिप्रा बेग, सुचिता साहू, सुनीता, अनामिका पांडे, अब्दुल आसिफ, और मनहर सभी शिक्षको ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया।