BY: एजेंसी
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी का सपोर्ट में आए है और कहा कि यदि धोनी फिट हैं तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए। कोई भी किसी को संन्यास लेने के लिए दबाव नहीं डाल सकता। क्रिकेट में खिलाड़ी की उम्र, कोई मायने नहीं रखती। यदि कोई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, तो उसे खेलते रहना चाहिए।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘उम्र सिर्फ एक नंबर है। मेरा मानना है कि धोनी यदि बॉल को ठीक से हिट कर रहे हैं, यदि वे अच्छी फॉर्म में हैं और खेल को एंजॉय कर रहे हैं। यदि वे मानते हैं कि नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हुए देश को जीत दिला सकते हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘धोनी की फिटनेस शानदार है, तो उन्हें जरूर वापसी करना चाहिए। कोई भी किसी पर संन्यास लेने के लिए दबाव नहीं बना सकता। कई एक्सपर्ट धोनी पर उनकी उम्र को लेकर दबाव बना रहे हैं, लेकिन मैं फिर से यही कहूंगा कि संन्यास का फैसला धोनी का व्यक्तिगत है। जब आप खेलना शुरू करते हैं, तो वह आपका अपना फैसला होता है। ठीक उसी तरह आपको कब क्रिकेट से विदा लेनी है, यह फैसला भी आपका व्यक्तिगत ही होना चाहिए।’’