–मृतक देवेंद्र ध्रुव के पत्नी और बच्चे.
By: सुनील यादव, गरियाबंद
- पुलिस ने कहा जांच के बाद तथ्यों के आधार पर होगी कार्यवाही ।
गरियाबंद: यह मामला है छुरा विकासखण्ड के ग्राम मेडकी डबरी का जहां 6 दिन पूर्व गांव का एक व्यक्ति देवेंद्र ध्रुव ने फांसी लगाकर जान दे दी थी और देवेंद्र ध्रुव द्वारा सोसायड नोट भी लिखकर छोड़ा गया है । मृतक देवेंद्र कुमार ध्रुव द्वारा सोसायड नोट मे प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए दो व्यक्तियों का नाम भी लिखा गया है ।

परिजनों के बताए अनुसार पूरा मामला ग्राम पंचायत मे स्वक्ष भारत मिशन के तहत् बनाए जाने वाले सुलभ शौचालय निर्माण को लेकर है । जिसमे 95 हितग्राहियों के सुलभ शौचालय निर्माण कि दो – दो किस्तों कि राशि तकरीबन 9,50,000 लाख को आहरण तो कर लिया गया । लेकिन हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिला है । किसी और के शौचालय के सामने किसी और हितग्राही को खड़ा करके फर्जी तरीके से फोटो खिंचवा कर उनके नाम से राशि का आहरण कर लिया गया है। देवेंद्र कुमार ध्रुव ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ खिलाफ आवाज उठाई थी ।जिसके बाद वर्ष 2019 – 20 मे इसकी जांच भी हुई । लेकिन जांच के उपरांत कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मृतक देवेंद्र ध्रुव के पिता ने बताया कि देवेंद्र लगातार इसका विरोध करता रहा जिसको लेकर उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था जिसे लेकर वह बहुत परेशान रहता था। और अंत मे देवेंद्र ने अपनी परेशानी का हल इस तरह निकाला की अपने पीछे दो छोटे छोटे मासूम
बच्चे और पूरा परिवार छोड़ गया । बताया गया कि सुसाइड नोट पुलिस ने जप्त किया है किंतु अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ।
वहीं पुलिस एसडीओपी संजय ध्रुव से हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मामला छुरा थाना क्षेत्र का है जो उनके संज्ञान में आया है । इसकी जांच की जाएगी जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी । वहीं छुरा थाना के एएसआई नीलू दीवान से दूरभाष से सम्पर्क किये जाने पर कहा कि पुलिस को सुसाइड नोट मिला है और यह जांच का विषय है जांच के बाद ही वे कुछ कह पाएंगे ।