BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे सोमवार की दोपहर संयुक्त जिला कार्यालय के अपने कक्ष में वीडियो काॅलिंग के जरिए जिला मुख्यालय के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने 2 पुरूष मरीज और एक महिला मरीज से बातचीत कर कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को दी जा रही नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता, बाथरूम, शौचालय की स्वच्छता आदि की जानकारी ली। मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें भोजन, पानी, दवाईयाॅ समय पर मिल रहा है। नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता अच्छी है। बाथरूम, शौचालय स्वच्छ है। अस्पताल में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है। कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि अस्पताल में किसी तरह की परेशानी होने से अवगत कराएॅ। उन्होंने मरीजों को जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की शुभकामनाएं दी।