

एजेंसी
नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बनी हुई है. वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये के आस-पास पहुंच गया है. पूरे कारोबारी सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 837 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है.
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 06 दिसंबर (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना 47875 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 10 दिसंबर (शुक्रवार) तक 59 रुपये की गिरावट के साथ 47816 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने-चांदी का भाव गिरा है. शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47836 रुपये था जो शाम के समय 47816 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत 60094 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60155 रुपये प्रति किलो हो गई है. बीते 5 दिनों की बात करें तो सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.