

By : सुनील यादव
रायपुर : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का त्रिवार्षिक चुनाव रायपुर राजधानी में निर्वाचन अधिकारी अनिल साखरे एवं सहा.निर्वाचन अधिकारी तथा प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से पहुंचे पत्रकारों कि गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

चुनाव हेतु कुल 24 लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था । जिसमे लाईव टुडे न्यूज के स्टेट हेड अमर सदाना द्वारा भी प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर नामांकन दाखिल किया गया था । जिसमे निर्वाचन अधिकारी अनिल साखरे द्वारा दिनांक 9 दिसंबर को मंच के माध्यम से अमर सदाना को संयुक्त सचिव हेतु निर्वाचित हुए जाने कि घोषणा कि गई ।
मीडिया से बातचीत के दौरान श्री सदाना ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने सरकार पर दबाव बनाने की आवश्यकता है, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पत्रकारों पर पुलिस और नक्सली दोनों का दबाव रहता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी संगठन से जुड़े हों किंतु एक दूसरे का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहें,एकजुटता और निष्पक्षता ही पत्रकारों की ताकत है । उन्होंने कहा कि पत्रकारों को लेकर होने वाली परेशानियों के लिए व उनके अधिकार के लिए हर स्तर कि लड़ाई में वे शामिल रहेंगे क्योंकि यह बात हम सबको समझनी होगी कि पत्रकार एक दूसरे का साथ देकर ही किसी लड़ाई को लड़ सकते हैं एक दूसरे के बगैर नहीं । कोरोना काल में प्रदेश के पत्रकारों ने जान की बाजी लगाकर सराहनीय उत्कृष्ट कार्य किया है, हमे यह याद रखने कि अत्यंत आवश्यकता है कि आम जनता को जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है हम उसी का उपयोग करते हैं।