
By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी कार्य की समीक्षा की और धान के उठाव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारी समितियों में बारदाना की उपलब्धता तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से बारदाना की प्राप्ति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी और खाद्य विभाग के अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करें और धान उपार्जन केन्द्रों में किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण कराए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को धान उपार्जन केन्द्रों में किसी तरह की परेशानी न हो। कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु शासन के लक्ष्य के अनुरूप नियमित रूप से कोविड-19 टेस्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली और प्रथम व द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु प्लानिंग कर वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों तथा छात्रावासों का भ्रमण करने और वहॉ कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत शतप्रतिशत हितग्राहियों को गरम भोजन प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की प्रगति की जानकारी विकासखण्डवार ली और कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श गौठानों में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन की जानकारी ली और कहा कि आयमूलक गतिविधियॉ सतत् संचालित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री के समय-समय पर जिले के भ्रमण के अवसर पर की गई घोषणाओं पर अमल की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास, राज्य सचिवालय, पीजीएन, कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर जनचौपाल आदि में प्राप्त प्रकरणों के निराकण की समीक्षा विभागवार की और शेष प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम विनायक शर्मा, एसडीएम बालोद जीडी वाहिले, एसडीएम गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आरएस ठाकुर, अमित श्रीवास्तव, श्रीमती सिल्ली थामस, अभिषेक दीवान, सुब्रत प्रधान, मनोज मरकाम सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।