
By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बालोद विकासखंड के ग्राम हथौद में स्थित हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति मर्या. में खनिज न्यास बालोद के द्वारा 20 महिलाओं को हाथकरघा वस्त्रों में एम्ब्रायडरी वर्क में दो माह के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया।

प्रशिक्षार्थी महिलाओं द्वारा बनाये गये एम्ब्रायडरी वर्क का कलेक्टर ने काफी तारीफ की तथा प्रशिक्षार्थी महिलाओ से लिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकरी ली। डिजाईनर सुश्री सुरभी गुप्ता द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण के सम्बंध में कलेक्टर द्वारा जानकारी लेकर महिलाओं को उत्कृष्ट डिजाईन बनाने हेतु प्रशिक्षण दिये जाने की सलाह दी तथा बाजार मांग के अनुरूप डिजाईन विकसित करने हेतु सुझाव दिये ताकि महिलाओं को उनके द्वारा बनाये गये वस्त्रो की अच्छी कीमत मिल सके तथा निरंतर रोजगार मिलता रहे।

डिजाईनर द्वारा महिलाओं के कार्य करने हेतु वर्कशेड की मांग की गई। कलेक्टर श्री महोबे द्वारा गौठान में महिलाओं के कार्य करने हेतु वर्कशेड निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया। कलेक्टर श्री महोबे द्वारा नियमानुसार शासन की समस्त सुविधाए देने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही हाथकरघा बुनकरो से भी कर्मशाला भवन हथौद में मिले तथा उनके द्वारा बनाये जा रहें हाथकरघा वस्त्रों की बहुत तारीफ की।

कलेक्टर श्री महोबे ने बुनकरो को बाजार मांग के अनुरूप फर्नीसिंग हाथकरघा वस्त्र तैयार किये जाने की सलाह दी। इस हेतु जो भी मदद की आवश्कता होगी। जिला प्रशासन से हर संभव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया। जिले के सहायक संचालक डीके सोनी, हाथकरघा बुनकर समिति के प्रबंधक कमल नारायण देवांगन, डिजाईनर सुश्री सुरभि गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

कलेक्टर महोदय श्री महोबे ने हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायपुर द्वारा 20 महिलाओं को गोदना आर्ट में दिये जा रहे प्रशिक्षित महिलाओं से भी चर्चा की तथा उनके द्वारा हाथकरघा वस्त्रों में निर्मित गोदना आर्ट की बहुत तारीफ की अन्त में कलेक्टर महोदय द्वारा जिले सभी ग्रामो में जो इस आर्ट को सीखने के इच्छुक हैं। उनकी हर संभव मदद किये जाने का आश्वासन दिया। जिससे सभी को रोजगार मिल सके।
