
By: रवि भूतड़ा
बालोद: बीते 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक राजाराव पठार में आयोजित हुए वीर मेला कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, सीएम भूपेश बघेल एवं सूबे के कई दिग्गज मंत्रियों सहित समाज के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए थे। 3 दिन तक चले इस वीर मेला में जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन ने बेहतर मैनेजमेंट एवं उत्कृष्ट कार्यकुशलता का परिचय दिया हैं। पुलिस प्रसाशन की टीम भी 3 दिन तक लगातार आयोजन स्थल में डटे रही। कलेक्टर जनमेजय महोबे और एसपी सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में वीर मेला का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

वीर मेला आयोजन समिति राजा पठार के पदाधिकारियों द्वारा वीर मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के सहयोग हेतु कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी सदानंद कुमार और गुरुर एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा को प्रतीक चिन्ह एवं बुके भेंट कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया हैज। आभार व्यक्त करने वालोें में मानक दरपट्टी, यूआर गंगराले, रेवा रावटे, कृष्ण कुमार ठाकुर, एमएस कुंजाम, समीर ध्रुवा उपस्थित रहे।
