
By: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभाग के विभिन्न कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। वन मंडलाधिकारी मयंक पाण्डेय इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर ने विभिन्न सड़क निर्माण कार्य हेतु भू-अर्जन, सीमांकन और वृक्षारोपण कार्य हेतु स्थल का चिन्हांकन आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एडीबी प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत सड़क व अद्यतन स्थिति, राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत प्रस्तावित सड़क निर्माण के क्रियान्वयन की प्रगति आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर निराकरण करें और कार्य में प्रगति लाएं। इस अवसर पर एडीएम विनायक शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एफ.टोप्पो, पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता सुनील नामदेव, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।