
नई दिल्ली: फ्यूल की बढ़ती कीमतों के बीच अब एलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है. कई बड़ी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है और एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट लॉन्च करने लगी हैं. इलेक्ट्रिक कारों के बाद अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
प्योर ईवी ने हाल ही में एक दमदार ई-स्कूटर ईप्लूटो 7जी लॉन्च किया है. इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बेहद किफायती है. आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि सिर्फ डेढ़ लीटर पेट्रोल की कीमत से भी कम खर्चे में आप इसे पूरे महीने चला सकते हैं.
प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की दौड़ लगाती है. यानी इसका रनिंग कॉस्ट प्रति किलोमीटर मात्र 28 पैसे पड़ता है. अगर आप रोज 20 किलोमीटर भी इससे ट्रैवल करते हैं तो एक दिन में आपका खर्च सिर्फ 5.60 रुपये होगा. इस तरह से पूरे महीने इस ई-स्कूटर की चार्जिंग की लागत बस 156 रुपये होगी.
दिल्ली में इस ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 83,701 रुपये है. इसके अलावा बैंकों के ऑफरों की बात करें तो इस ई-स्कूटर को करीब तीन हजार रुपये की मासिक ईएमआई पर आप खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि राज्य सरकारें जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं, केंद्र के अलावा अपनी ओर से भी सब्सिडी दे रहे हैं.
बेहतरीन फीचर्स वाला स्कूटर
- इस स्कूटर के फीचर्स भी जानदार हैं.
- कंपनी की तरफ से एक बार चार्ज करने पर 90 से 120 किलोमीटर का रेंज देने का दावा किया जा रहा है.
- वहीं, इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है.
- इसका वजन 76 किलो है.
- वहीं इसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
- यह लाल, पीला, नीला और सफेद समेत सात रंगों में उपलब्ध है.