
लखनऊ: यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब फिर से अपने कुनबे को समेटने की कोशिश तेज कर दी है। अखिलेश यादव गुरुवार शाम लखनऊ में अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि यह मुलाकात एसपी के किसी बड़े राजनीतिक फैसले की शुरुआत हो सकती है।
अखिलेश यादव और शिवपाल की यह मुलाकात एक लंबे वक्त के बाद हुई है। शिवपाल यादव का आवास लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में है और अखिलेश एसपी के कुछ नेताओं के साथ उनके घर गए हैं। शिवपाल के घर अखिलेश यादव के आने की सुगबुगाहट तेज होने के साथ यहां पर एसपी नेताओं की आवाजाही तेज हो गई है। शिवपाल के घर के बाहर बड़ी संख्या में एसपी के कार्यकर्ता जुट रहे हैं।
शिवपाल सिंह यादव पूर्व में अखिलेश यादव की सरकार के सबसे कद्दावर मंत्री के रूप में काम करते रहे हैं। मुलायम सिंह की सरकार के वक्त से ही उन्हें समाजवादी पार्टी का एक कद्दावर चेहरा माना जाता है। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच दूरियां पनप गई थीं। शिवपाल ने इसके बाद अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर लिया था।
बीते दिनों से ही ऐसी अटकलें सामने आ रही थीं कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक बार फिर साथ आ सकते हैं। अखिलेश ने कहा था कि शिवपाल यादव उनके चाचा है और समाजवादी पार्टी उनका सम्मान करेगी। शिवपाल यादव ने हाल में कई बयानों में यह कहा था कि वह समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी के विलय के लिए भी तैयार हैं और एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भी यही इच्छा है।