
एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली में 12, महाराष्ट्र में आठ और केरल में दो नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 111 पहुंच चुका है। वहीं अब तक 11 राज्यों में यह संक्रमण फैल गया है।
08:54 PM
केरल में ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट की चपेट में आए लोगों की संख्या सात हो गई है।
07:55 PM
महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आठ नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया है।
06:02 PM
कोरोनावायरस की स्पूतनिक वी वैक्सीन के कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर जबरदस्त रूप से प्रभावी होने का दावा किया गया है। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के मुताबिक, स्पूतनिक वी ओमिक्रॉन को निष्प्रभावी करने में कारगर है और इसके साथ स्पूतनिक लाइट बूस्टर लगाने के बाद यह वैक्सीन बाकी टीकों (mRNA वैक्सीन समेत) के मुकाबले तीन से सात गुना बेहतर है। आरडीआईएफ ने कहा कि स्पूतनिक लाइट वैक्सीन दो से तीन महीने बाद ओमिक्रॉन के खिलाफ 80 फीसदी तक प्रभावी पाई गई।
06:00 PM
महाराष्ट्र में 32, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में आठ, गुजरात में पांच, केरल में पांच और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के एक-एक केस सामने आए हैं।
06:00 PM
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के 101 मामले मिले हैं। देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं।
03:02 PM
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोविड को लेकर लागू किए गए प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। यह फैसला न्यू ईयर व क्रिसमस को लेकर किया गया है। फैसले के तहत रेस्टोरेंट, होटलों व सार्वजनिक समारोह में पुराने प्रतिबंध लागू रहेंगे।
11:51 AM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के दस नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां ओमिक्रॉन केस की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इसके बाद देश के 11 राज्यों में यह संक्रमण फैल चुका है और कुल संक्रमितों की संख्या 97 पहुंच गई है।
11:46 AM
गोवा में ब्रिटेन से लौटे तीन नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने तीनों लोगों को क्वारंटीन कर दिया है। तीनों संक्रमितों के सैंपल जीनाेम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
11:05 AM
अमेरिका ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लें। वहीं लोगों को फाइजर व मॉर्डेना वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है। दरअसल, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन में ब्लड क्लॉटिंग के मामले देखे गए हैं।
09:54 AM
देश में बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 7447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 391 लोगों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते गुरुवर को 7886 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए।
09:05 AM
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू हो गया है। यहां गुरुवार को 88,376 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या बुधवार को मुकाबले 10 हजार ज्यादा है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि-ओमिक्रॉन संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा।
09:00 AM
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ सप्ताह में ओमिक्रॉन से मौतें भी हो सकती हैं। अफ्रीका में बुधवार को 26,900 मामले सामने आए थे। जबकि, गुरुवार को 24,700 मामलों की पुष्टि हुई है।
08:16 AM
हांगकांग के एक अध्ययन में सामने आया है कि ओमिक्रॉन संक्रमण श्वासनलियों व फेफड़ों के ऊतकों में कई गुना तेजी से बढ़ता है। कोरोना के नए स्वरूप के इतने ज्यादा संक्रमित होने का यही कारण है। यह वैरिएंट कई मरीजों में गंभीर बीमारी भी पैदा कर सकता है।
07:59 AM
ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैला है। यहां 32 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में पांच, गुजरात में पांच, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में सात, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।
07:46 AM
देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। अब तक यह संक्रमण 11 राज्यों में पहुंच चुका है और 88 मामलों की पुष्टि हुई है।