
By: रवि भूतड़ा
बालोद: इन दिनों अर्जुन्दा पुलिस ने अवैध सट्टा पट्टी लिखने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। पुलिस को सूचना मिली कि अर्जुन्दा नगर के बस स्टैंड में स्तिथ शुलभ शौचालय के पीछे एक व्यक्ति आम लोगों से अंको के सामने रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिला रहा है। जिसकी सूचना पर अर्जुदा पुलिस बल की टीम द्वारा रेड बनाकर कार्यवाही की गई। आरोपी रवि प्रकाश निर्मलकर पिता स्व. नत्थुलाल निर्मलकर (44वर्ष) के कब्जे से एक सट्टा पट्टी पर्ची, एक नग डाट पेन के साथ नगदी 2 हजार 860 रूपये जप्त किया गया। सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।