By: रवि भूतड़ा
बालोद: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बालोद जिला प्रभारी शाहिद खान ने अपने एकदिसवीय दौरे पर बालोद जिला मुख्यालय पहुचे। जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली।
जहां संगठन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।बैठक में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, रामजीभाई पटेल, रत्तीराम कोसमा, कृष्णा दुबे, पीमन साहू, नौशाद कुरैशी सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे। वही बैठक समाप्ति के बाद जिला प्रभारी शाहिद खान पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस पहुचे। जहां वे मीडिया से रूबरू हुए। वही कुछ दिनों पहले सुरसूली में हुई मितानिन की बैठक व विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा द्वारा जारी प्रेस नोट में सरकार पर वादाखिलाफी, सरकार के खिलाफ आक्रोश व विरोध जैसे शब्दों का प्रयोग किये जाने के मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करने की बात कही हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ के आव्हान पर ब्लॉक इकाई डौंडीलोहारा की नर्मदाधाम सुरसुली में बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में मितानिनो ने प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रत्येक मितानिन को 5-5 हजार रुपए देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद वादा भूल गए। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मितानिन ने अपने बसाहट में सक्रियता के साथ कार्य किया। अब कोविड टीकाकरण में सहयोग कर रही है। इसका भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है। मितानिनो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था। बैठक को ब्लॉक समन्वयक एवं जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर भी शामिल हुई थी। उन्होंने बैठक को सम्बोधित भी किया था। बैठक में ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया था। जिसमें अध्यक्ष अर्चना प्रजापति, उपाध्यक्ष लोभन पिस्दा व सुनैना, सचिव धनेश्वरी देशलहरा, कोषाध्यक्ष संगीता रामटेके तथा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा को सलाहकार बनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा के द्वारा ही आयोजित विरोध बैठक से संबंधित प्रेस नोट जारी किया गया था। जिसमे सरकार पर वादाखिलाफी, सरकार के खिलाफ आक्रोश व विरोध जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया था।