BY: NAVEEN SHRIVASTAVA
- बेशरम झाड़ी से ढकने के बाद शर्म आयी जिम्मेदारों को अब लगनी शुरू हुई लोहे की जालियाँ
- मामला गांधी नगर वार्ड का जहाँ दर्जनों बच्चे और राहगीर गिरकर चोटिल हुये थे
जगदलपुर: साफ नियत से पहल किया जाये तो परिणाम भी जरूर आता है, पब्लिक वॉइस की पहल रंग लाती नजर आ रही है। निगम द्वारा गाँधी नगर वार्ड के खुलें नाला को अब लोहे की मोटी जाली नुमा ढ़क्कन से ढंका जा रहा है।
उल्लेखनीय है दो माह पूर्व गंगामुंडा तालाब के पास चौपाटी के बाजू में बड़े बंद नाले को जगह जगह से सफाई के लिये तोड़ा गया था। गली सकरी होने की वजह से उन खुले नालों में आये दिन छोटे बच्चों सहित अनेकों लोग गिरकर चोटिल हो रहे थे। चूंकि नाला लगभग 6 से 7 फ़ीट गहरा है तो कई बार बच्चों की जान जाते-जाते बची है।
इस गंभीर विषय को लेकर वार्डवासी लगातार जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से संपर्क करते रहे पर कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद थकहार कर वार्डवासियों ने सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस से संपर्क किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पब्लिक वॉइस के सदस्यों तत्काल इस विषय को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाया और तत्काल कार्यवाही की मांग की, पर जब 3 दिनों तक कोई परिणाम नही निकला तो पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने कुछ दिनों पूर्व ही जुगाड़ से पत्थर और बेशरम झाड़ियों से सांकेतिक रूप से ढक दिया था ताकि लोग चोटिल होने से बच सकें।
पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को हम पुनः निरीक्षण के लिये गए थे जिसमें यह देखने को मिला कि खुले नालों में अब मोटे लोहे की जाली नुमा ढ़क्कन लगाने लगें हैं। उम्मीद है निगम जल्द दर्जनभर खुले जगह को कवर कर देगा। सदस्यों ने आगे कहा कि लगातार हम कार्य पर नज़र बनाएं हुये है। राहत की बात तो है पर कार्य की गति धीमी चल रही है जिसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारी के संज्ञान में लाया जा रहा है।