एजेंसी
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. पीएम मोदी ऐसे समय में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं जब कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आज ही करीब ढाई लाख केस की पुष्टि हुई. साल 2020 में महामारी की शुरुआत होने के बाद से पीएम मोदी कई दफा मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकें कर स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमिक्रोन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं जिनमें ओमिक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गई है.
देश में ओमिक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं. इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गयी है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए. इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए.