BY: RAVI BHUTDA
बालोद: भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का पर्व रक्षाबंधन इस बार सबने अपने-अपने अंदाज में मनाया। गुंडरदेही के सार्वा परिवार ने इस रक्षाबंधन अनूठी पहल की शुरुआत की हैं।रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम फुंडा में निवासरत सार्वा परिवार में मौजूद भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार देखने मिला साथ ही सराहनीय पहल की शुरुआत करते हुए औरों को भी संदेश दिया। एक तरफ बहनों ने भाईयों की कलाईयों में सुंदर-सुंदर राखी बांधी तो भाईयों ने अपनी बहनों को लंबी उम्र का आशीर्वाद के साथ उपहार स्वरूप फलदार आम, नींबू, कटहल, मुनगा, अमरुद के पौधे दिए। उक्त अवसर पर भूपेश, भूपेंद्र, राजकुमारी, बिमला, कोमेश, टिकेश, राधिका, पल्लवी, यशोदा, दुर्गा, शिबू, कविता, देवश्री, दीक्षा, डिम्पल, केन्जल शामिल रहे।