BY: एजेंसी
मुंबई: ‘अतरंगी रे’ के बाद एक बार फिर से फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने सुपरस्टार अक्षय कुमार साथ मिलकर अपनी नई पेशकश ‘रक्षाबंधन’ का ऐलान किया है. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी जाएगी, जिन्होंने इससे पहले ‘जीरो’, ‘तनु वेड्स मनु’ की फ्रैंचाइजी और ‘रांझणा’ जैसी फिल्में लिखी हैं. फिल्म का टाइटल और पोस्टर ये दर्शा रहा है कि ये एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी. आज रक्षाबंधन के खास मौके पर अक्षय कुमार की इस फिल्म का ऐलान हुआ है, साथ ही फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है.
इस साल की शुरुआत में ही, फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने अक्षय कुमार के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट ‘अतरंगी रे’ की घोषणा की थी, जिसमें दक्षिण के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह देखना काफी रोमांचक होगा कि निर्माता आनंद एल राय और अक्षय कुमार की यह जोड़ी, ‘रक्षाबंधन’ सिने प्रेमियों के लिए क्या धमाका लेकर आती है.