BY: एजेंसी
पटना। सुशांत सिंह राजपूत केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. नीतीश कुमार ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने सुशांत केस की ष्टक्चढ्ढ जांच की सिफारिश क्यों की.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की. उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई होगी. पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते थे. आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे।
जब एफआईआर दर्ज हुई तो बिहार पुलिस ने उसकी जांच के लिए टीम भेजी. हम सब कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र से सहयोग नहीं मिल रहा. महाराष्ट्र सरकार, पुलिस को सूचना दी गई थी, तब वहां बिहार पुलिस पहुंची थी, लेकिन किस तरह से एक आईपीएस अफसर पर क्वरानटीन किया गया. ये ठीक व्यवहार नहीं है, लेकिन फिर भी बिहार पुलिस निरंतर जांच में लगी हुई थी।