रायपुर: पार्टी रीत नीति के साथ अपने काम के अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जनता का नब्ज पकडऩा बखूबी जानते हैं। इसलिए मौका ताडकर उन्होने अपने विधानसभा के अलावा और भी क्षेत्रों में घूमकर एक लाख दिया बांट डाले और नाम भी दे दिया एक दिया राम के कौशल्या के नाम पर जरूर जलायें। ननिहाल की रौशनी व खुशियां इतनी जगमग हो कि उसकी चमक व धमक अयोध्या तक पहुंचे।
विकास ने एक एक घर में कल भगवान राम के नाम एक दिया जलाने का निवेदन किया है। इस मौके कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद कांग्रेस व अन्य सामाजिक संगठनों के लिए अब बड़ी चुनौती ये है कि भाजपा द्वारा धर्म के नाम पर किये जाने वाले मार्केटिंग को कैसे रोका जाए, ताकि पूरे देश में आपसी भाई चारा व सदभावना बनी रहे। पूरे रायपुर को श्री राम मय बना देना चाहते हैं। इसके लिए वे एक एक घर मे खुद दिया पहुंचाने आज सुबह से ही अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम एक लाख दिए वितरित कर चुके हैं। इस अवसर पर वे स्वयं एक एक स्टाल पर जा कर आम लोगों को दिया वितरित कर अपील कर रहे हैं कि कल श्री राम के नाम आप सभी अपने घरों में एक एक दिया जरूर जलायें। छत्तीसगढ़ भगवान राम के कौशल्या माता की नगरी है,जो उत्साह अयोध्या में है उससे कहीं छत्तीसगढ़ में है। विकास ने कल 5 अगस्त को दीपावली की तरह सभी जनों से हर्षोल्लास के साथ राम भगवान के नाम मनाये जाने की अपील की है। भगवान राम हिंदुओं के आस्था के प्रतीक हैं और राम मंदिर का निर्माण पूरे हिन्दू धर्म की जीत है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा हमें इस बात को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है कि इस आस्था के प्रतीक भगवान राम का अब कोई राजनीतिकरण न हो। भगवान राम के नाम पर कोई राजनैतिक पार्टी वोट की राजनीति न करे।