BY: RAVI BHUTDA
बालोद: सीएम भूपेश बघेल की गौधन न्याय योजना ने कमाल कर दिया है। पहली बार इस योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेताओं को गोबर के लाखों रुपये मिलेंगे। 20 जुलाई से लेकर अब तलक जिले के 77 गौठानों में 2 हजार 131 गोबर विक्रेताओं से 2 रुपये किलो की दर से 5 लाख 63 हजार 684 किलो गोबर की खरीदी कर ली गई हैं। याने की कुल 11 लाख 27 हजार रुपये की गोबर की खरीदी गौठान समितियों के द्वारा की गई है। जिसका सीधा भुगतान आज 5 अगस्त को गोबर विक्रेताओं के बैंक खाते में किया जाएगा। जिसके लिए जिला पंचायत ने गौठान समितियों को राशि भी जारी कर दी हैं। वही भूपेश सरकार द्वारा गौधन न्याय योजना के जरिये की जा रही गोबर खरीदी से ग्रामीण अंचलों में गोबर विक्रेताओं में बेहद ही खुशी है। गौरतलब हो कि प्रदेश भर में 20 जुलाई से गौधन न्याय योजना की शुरुआत की गई थी। जिले में भी छग शासन के खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने इस गौधन न्याय योजना का शुभारंभ किया था। जिसके बाद से कलेक्टर जनमेजय महोबे और जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में गौठान समितियों के द्वारा लगातार गोबर की खरीदी सुचारू रूप से की जा रही हैं। बता दे कि इस योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेताओं को 15 दिन के भीतर गौठान समिति को सीधे बैंक खाते में राशि का भुगतान करना है।