रायपुर: अगर हम अर्थव्यवस्था की को मजबूती प्रदान करने की बात करते हैं तो सबसे पहले सीए द्वारा ही सलाह लिया जाता हैl इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिकासा रायपुर द्वारा क्या भारत सरकार द्वारा लिया गया निर्णय दूरगामी प्रभाव को रोकने एवं अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए पर्याप्त है? विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता रखी गयी थीl
इस प्रतियोगिता के लिए शीर्ष 21 प्रतियोगिता का चयन कियाl इस प्रतियोगिता की मुख्य जज महिला सशक्तिकरण कमेटी की अध्यक्ष सीए श्वेता मित्तल, सीए किशोर बरड़िया (अध्यक्ष सीए रायपुर ब्रांच) एवं सीए अमिताभ दुबे (अध्यक्ष सिकासा रायपुर) थे l प्रतियोगिता में निकिता बरड़िया ने प्रथम, मानसी अग्रवाल द्वितीय, मेहरूनीसा वारसी तृतीय, मोहित लेखवानी चतुर्थ एवं आयुष केशरवानी ने पांचवा स्थान प्राप्त कियाl विजेताओं को ई- प्रमाण पत्र प्रदान किया गयाl विजेता निकिता बरड़िया ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में और मुद्रा द्रव्यता की आवश्यकता है तथा आटोमोबाइल सैक्टर को विस्तृत करने की आवश्यकता हैl द्वितीय विजेता मानसी अग्रवाल ने कहा कि सप्लाई चेन को बढ़ाने की आवश्यकता है जो अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगाl प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक विशाल अग्रवाल, सेजल अग्रवाल रहे तथा रश्मि यादव, देवशंकर साहु सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे l