BY: RAVI BHUTDA
बालोद: संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद अपने अनूठे अंदाज, उदारता व व्यवहार से लोगों के दिल में एक खासा जगह बनाते हैं। जिसकी वजह से उनका नाम एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि में शुमार होता हैं। ऐसा ही एक नज़ारा तब देखने मिला जब एक युवक ने नशे की हालत में कुंवर सिंह निषाद को धमकी देते हुए गाली-गलौच कर डाली। मामले को गंभीरता से लेते हुए अर्जुन्दा पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया। लेकिन श्री निषाद ने उदार भरे दिल से उस युवक को माफ ही नही किया बल्कि एक गुलाब का फूल देकर अपनी ऊर्जा व शक्ति को सही दिशा में लगाने की नसीहत दी। दरअसल गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम नाहन्दा निवासी एक युवक ने नशे की हालत में मंगलवार की बीती रात संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद को उनके मोबाइल पर कॉल कर अश्लील गाली गलौच कर दी साथ ही धमकी भी दे डाली। जिसके बाद विधायक कुंवर सिंह निषाद की शिकायत पर अर्जुन्दा पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी थी। बुधवार की सुबह युवक की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही विधायक को तत्काल थाने पहुचे और युवक को समझाया कि नशा व्यक्ति को हमेशा गलत राह में ले जाता है। किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो, तो आप मुझे सीधे अवगत कराएं। जिस युवक ने विधायक कुंवर सिंह निषाद से अश्लील गाली गलौच की थी। उसी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के बजाय श्री निषाद ने गुलाब का फूल देकर अपनी ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल करने की नसीहत दी।और कहा की तुम देश के भविष्य हो। अपनी शक्ति को सकारात्मक दिशा में लगाओं। कही भी किसी भी तरह की परेशानी हो, तो सीधे मुझसे मिलकर बताओ। जिसके बाद उक्त युवक ने विधायक कुंवर सिंह निषाद से भविष्य में ऐसी गलतीं नही करने की बात कहते हुए माफी मांगी।