BY: MUKESH SHARMA
राजनांदगांव: अयोध्या मे रामलला के मंदिर निर्माण भूमि पूजन उत्सव के शुभअवसर में हनुमान मंदिर बाजार चौक पाँडादाह से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व हिंदू धर्म भक्तों के द्वारा बाइक रैली निकाला गया। जय जय श्री राम व प्रभु राम लला के अनेकों नामो की जय घोष करते हुए मंदिर वहीं बनाएंगे राम लला हम आएंगे ,घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा की जयकारा लगाते हुए
भगवान श्री जगन्नाथ जी मंदिर, हनुमान मंदिर ,मॉ शीतला मंदिर में दीप प्रज्वलित भक्तों के द्वारा किया गया ग्रामीण अंचल मे भी सभी लोग अपने अपने घरों मे दीपावली की भांति दीपोत्सव मनाया गया (दीया जलाएं) पुरे हर्षोल्लास के साथ दीप प्रज्वलित किया गया, पटाखे भी फोड़े। प्रभु राम लला के भक्त ने जगह जगह विधिवत पूजा अर्चना किया।
भगवा धारी प्रभु श्री राम भक्त संजू महाजंन ,भोला देवांगन , नितेश देवांगन ,देवेंद्र देवांगन ,योगेश यादव ,हनुमान सेना सुभाष वैष्णव, संतोष वैष्णव ,उमंग महाजंन , शशीकांत पटेल , अमित रजक ,कुलदीप कौशिक, महेश यदु बरातू वर्मा ,शंकरानंद शर्मा योगेश शर्मा टीकेश्वर वर्मा, मोहन वर्मा, डाकेश्वर साहू उपस्थित रहे।