रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जानकारी के अनुसार कौशिक का दो बार टेस्ट हुआ था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जानकारी मिलते ही उनका हालचाल पूछा है। उन्होंने बताया है कि काफी एहतियात के साथ लोगों से मुलाकात होते रही है संभव है इसी बीच संक्रमण आया होगा। संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कौशिक ने निवेदन भी किया है कि अपना परीक्षण कराएं और एहतियात के तौर पर खुद को आईसोलेट कर लें। उपचार के लिए कौशिक एम्स में भर्ती हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और उनके परिवार के 6 सदस्यों का भी कोरोना संक्रमित होने के कारण कोविड-19 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।