रायपुर: प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7 कोरोना पॉजेटिव की मौत हुई है। वहीं मरीजों का आंकड़ा रात 9 बजे तक 298 रहा है। देर रात इस आंकड़े में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1138 हो गया है। वहीं कुल असपताल में भर्ती मरीजों की संख्या 2935 हो गयी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है।
रायपुर में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार रहा। अभी तक जिले में 118 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 30, बिलासपुर में 28, कांकेर में 26, राजनांदगांव में 16, रायगढ़ में 17, बलौदाबाजार व नारायणपुर में 9-9, महासमुंद में 6, सूरजपुर में 5, जशपुर में 5, सुकमा में 5, जांजगीर में 4, बस्तर में 4 मरीज मिले हैं।