नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फ़ैल रहा है. साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर बढ रही है. शुक्रवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख हो गई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।. वह एक अस्पताल में भर्ती हुए हैं. चौधरी ने शनिवार को ट्वीट से यह जानकारी दी.
इधर वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें आ रही हैं. खबरों की मानें तो, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी एक संस्था गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित इस वैक्सीन का चार दिन बाद पंजीकरण होने जा रहा है.