BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे शनिवार को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरिदकला के आश्रित ग्राम आमापानी पहुॅचे। वहाॅ उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और जीविकोपार्जन के संबंध में चर्चा की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर इस अवसर पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम आमापानी वनों से घिरा हुआ है। वे साग-सब्जी और वनौषधि उत्पादन कर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। कलेक्टर ने वहाॅ वनौषधि पौधों आदि का अवलोकन भी किया। ग्रामीणों ने पेयजल हेतु बोर खनन, पेेंशन राशि का भुगतान बैंक सखी के माध्यम से कराने आदि की माॅग की। जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र पडौति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।