BY: RAVI BHUTDA
बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में माॅ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएॅ दी। संयुक्त जिला कार्यालय में स्वान के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बेलोदा के हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किया। उन्होंने कक्षा दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय के पाॅच विद्यार्थी और प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बालोद की एक विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कु.धारिणी गौर, संदीप कुमार, कु.भूमिका, साहिल कुमार, योनिधी और कु.दुर्गेश्वरी मंडावी शामिल है। इस अवसर पर वनमण्डल अधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर आरएस ठाकुर, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर आदि मौजूद थे।