BY: RAVI BHUTDA
बालोद: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय रायपुर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरिदकला के आश्रित ग्राम आमापानी के हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिला। सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिलने पर ग्राम आमापानी के वन अधिकार समिति के अध्यक्ष बलदेव कुमार मरकाम ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि उनके गाॅव में अट्ठारह परिवार निवास करते हैं, अब उन्हें जीविकोपार्जन में काफी आसानी होगी। अब निश्चित होकर वनोपज का संग्रहण व विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब वन औषधियों के संग्रहण के साथ ही साग-सब्जी उत्पादन व मछलीपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे। सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिलने पर उन्होंने राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनमेजय महोबे विगत दिनों ग्राम आमापानी का भ्रमण कर ग्रामीणों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा जीविकोपार्जन के संबंध में चर्चा की थी।