BY: RAMIZA PARVEEN
रायपुर: खरीफ वर्ष (2020-21) धान की खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा करने और आवश्यक सुझाव देने के लिए खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में गठित मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। बैठक में परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल सहित अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सहकारिता विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, कृषि विभाग के सचिव श्री धनंजय देवांगन एवं प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम श्री निरंजन दास उपस्थित थे।