बेरला : बेरला ब्लॉक सहित बेमेतरा जिला के पशुपालको को 2 मार्च 2022 से समस्या को लेकर भटकना पढ़ रहा है।सभी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी अपनी मांग को लेकर आंदोलन में है।प्रांत के सभी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी राजपत्र 51 दिनांक 22 दिसम्बर 2017 में आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर औषधि कृत्रिम गर्भाधान पात्र, बधिया कारण यंत्र को जमा कर चुके है।बेमेतरा जिला के मैदानी क्षेत्र में 16 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी है।जो कि राजपत्र के अनुसार अपने मांगों को लेकर कार्य कर रहे है।प्रगतिशील पशुपालक भवमोचन चौबे व संजीव तिवारी के द्वारा बताया गया कि मैदानी क्षेत्र के अधिकांश कार्य उक्त संवर्ग द्वारा किया जाता है अतएव इनके मांगो को राजपत्र में प्रकाशित कर उचित संशोधन किया जाए जिससे कि वे अपने कार्य को पुनः सुचारु रूप से प्रारंभ कर सके उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि मैदानी क्षेत्र में उन्हें ही पशु चिकित्सक के रूप में जानते है।उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर देने पर पशु पालकों को अनेक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।अवध राम,राजेश राजपूत,विनय पटेल, संतोष पटेल, मंशा यदु,दउवा सिंह राजपूत,मंत राम निषाद,एवम अन्य कई पशु पालकों को कृत्रिम गर्भाधान का लाभ नही मिल पाया। अतएव जल्द ही सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियो के मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचारकर पूर्ण किया जाए जिससे कि पशु पालकों को होने वाले आर्थिक परेशानी से बचाया जा सके।