रायपुर: जहां एक ओर कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफ़ा होता दिख रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सुरक्षा नियमो को दरकिनार करते हुए, बेख़ौफ़ शहर में घूम रहे हैं। कोविड 19 महामारी से बचाव एवं राज्य शासन द्वारा निर्देशित सुरक्षा नियमो का पालन करवाने के लिए आभास सामाजिक संस्थान प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जा कर जन साधारण को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रही है। मोवा-दलदल सिवनी क्षेत्र के जो लोग या व्यापारी बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही कर रहे, जो लोग नियमो का उलंघन कर रहे है, उन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिन लोगो के पास मास्क नही है उन्हें निशुल्क मास्क वितरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ आभास सामाजिक संस्था के जनजागरूकता पहल को देख स्थानीय नागरिकों ने काफी सराहना की, जिससे संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ा।