BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को जिले के तांदुला जलाशय, गोंदली जलाशय और खरखरा जलाशय का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने जलाशयों में जलभराव की स्थिति और सिंचाई क्षमता आदि की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके टीकम ने बताया कि मंगलवार की स्थिति में तांदुला जलाशय में 37 प्रतिशत, गोंदली जलाशय में 59.50 प्रतिशत और खरखरा जलाशय 65.43 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। उन्होंने बताया कि तांदुला जलाशय से बालोद, दुर्ग और बेमेतरा जिले के लगभग एक लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती है और गर्मी सीजन में तीनों जिले के 900 तालाबों में निस्तारी के लिए पानी दिया जाता है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि गोंदली जलाशय से 7 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती है और खरखरा जलाशय से 19 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती है। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सीएम मोरवी भी इस अवसर पर मौजूद थे।