BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कोरोना के चलते इस बार 15 अगस्त रंग फीका नजर आएगा। जिले में पहले जहां जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व.सरयू प्रसाद स्टेडियम में आयोजित किया जाता था। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस रक्षित लाइन में ही छोटे रूप में 15 अगस्त का पर्व मनाया जायेगा। जिसमे सिर्फ झंडा रोहण, गार्ड ऑफ ऑनर, और कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाना सुनिश्चित है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अथिति होंगे। जिसकी तैयारियों का जायजा जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस रक्षित लाइन में लिया। वही कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण 15 अगस्त का कार्यक्रम छोटे रूप में किया जा रहा हैं। वहीं जिले में भी निर्देश दिया गया है, कि स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाया जाए और ना किसी प्रकार की कोई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधि सम्पन्न कराई जाए।स्कूलों में शिक्षक ध्वजारोहण करेंगे साथ ही अन्य जगहों पर भी भीड़ भाड़ नहीं करते हुए सामान्य तरीके से 15 अगस्त का कार्यक्रम किया जाना है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर निर्देश दिया गया है। जिस वजह इस बार 15 अगस्त का रंग फीका नजर आएगा।