
BY: RAVI BHUTDA
बालोद: प्रदेश के सभी जिलों में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया गया। जिले के प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ शासन से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जिला सयुंक्त कार्यालय में “गढ़ कलेवा” का फीता काटकर शुभारंभ किया। श्री भगत ने गढ़ कलेवा में बने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का अवलोकन कर स्वाद चखा। इस दौरान संजारी बालोद की विधायिका श्रीमती संगीता सिन्हा, बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा कलेक्टर जन्मेजय महोबे सहित तमाम कांग्रेसी नेता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गढ़ कलेवा आगमन के दौरान समूह की महिलाओं ने मंत्री अमरजीत भगत का जोरदार स्वागत किया। मंत्री श्री भगत ने समूह की महिलाओं को 500 रुपये नगद भेंट किया।