BY:एजेंसी
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 13 साल की एक लड़की के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या करके शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो नामज़द अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बीबीसी को बताया, “ईसानगर थानाक्षेत्र के पकरिया गाँव की यह घटना है. लड़की शुक्रवार दोपहर में शौच के लिए निकली थी लेकिन जब वापस नहीं आई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.”
”परिजनों के साथ पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. पकरिया गाँव के ही रहने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.”
एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था और दुष्कर्म के बाद उसके साथ बर्बरता की गई. लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़की की आंखों पर ज़ख़्म थे, गले में उसी का दुपट्टा कसा हुआ था और दोनों पैर बंधे थे.
लेकिन पुलिस ने परिजनों के इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ज़ख़्म और खरोंच के निशान ज़रूर हैं लेकिन ‘आँखें निकालने’ या ‘जीभ काटने’ जैसी बातें सामने नहीं आई हैं.