BY: एजेंसी
नईदिल्ली: कोरोना संकट के दौर में जहां एक ओर अर्थव्यवस्था कुंद पड़ रही है और व्यवसाय और फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं तो दूसरी तरफ सोने की चमक लगातर तेजी से बढ़ रही थी. कोरोना वायरस लॉकडाउन के के पहले और आज के सोने के भाव में लगभग दोगुने का अंतर आ गया था. कुछ दिन पहले सोना 56 हजार प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया माना जा रहा था कि सोना अगस्त के अंत तक 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के भाव को छू लेगा.लेकिन एक सप्ताह के अंदर सोने के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि अभी सोने के दाम में और गिरावट आएगी.
सोने के दाम में तेजी से आई गिरावट के बाद अब निवेशक भी इस पर ध्यान दे रहे हैं क्यों कि सोना हमेंशा ही अच्छे रिटर्न देता है. मौजूदा समय में देश में 22 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने का भाव 51, 150 रुपये हो गया है. सोने के बार बार उतरते चढ़ते दामों के पीछे कई बड़े कारक होत हैं. सोने की कीमतों पर डिमांड-सप्लाई, डॉलर का भाव, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की हलचल, वैश्विक राजनैतिक माहौल का असर पड़ता है.
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 452 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 15,577 लॉट के लिये कारोबार हुआ.